इनडोर स्टेडियम को एक बार फिर कोविड केयर सेंटर में बदला गया, आज से होगा इलाज
इनडोर स्टेडियम को एक बार फिर कोविड केयर सेंटर में बदला गया, आज से होगा इलाज

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। राजधानी रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव समेत कई जिलों में टोटल लॉकडाउन लगा दिया गया है। वहीं राजधानी में भी हालात बिगड़ते जा रहे हैं। अस्पतालों में बेड की कमी हो गई है। ऐसे में सरकार की चिंता बढ़ गई है।

इस बीच रायपुर में मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए बूढ़ापारा इनडोर स्टेडियम को 500 बेड वाले COVID केयर फैसिलिटी में बदल गया है। स्टेडियम में अधिकतम रोगियों की देखरेख और देखभाल की जा सकती है। इस सम्बन्ध में छत्तीसगढ़ के स्वास्थय मंत्री टीएस सिंह देव ने ट्वीट कर जानकारी दी है।

बता दें इनडोर स्टेडियम कोविड केयर सेंटर को 24 घंटे कैमरे की निगरानी में रखा गया है, साथ ही यहां आए मरीजों को परिजनों से रूबरू करवाने के लिए वीडियो कॉल की सुविधा भी रखी गई है, आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सेंटर का निरीक्षण करेंगे उसके बाद सेंटर की शुरुआत की जाएगी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…


Trusted by https://ethereumcode.net