मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra lockdown) में कोरोना वायरस (Maharashtra corona) बेकाबू हो रहा है। मुंबई के हालात भी खराब हैं। महाराष्ट्र से मजदूरों (Maharashtra migrant workers) को पलायन शुरू हो गया है। उत्तर रेलवे ने स्टेशनों पर मजदूरों की उमड़ रही भीड़ को देखकर रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें (Trains for Migrant workers) संचालित करने का ऐलान किया है।

इन ट्रेनों में केवल कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को बोर्डिंग की अनुमति है। लॉकडाउन के डर से मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनल पर लोगों की काफी भीड़ है। आलम यह है कि यहां पैर रखने की जगह नहीं है। होटलों के बाहर लोगों को झकझोरने वाले पोस्टर-बैनर लगाए गए हैं।
कल्याण, डोंबिवली, उल्हासनगर, अंबरनाथ, भिवंडी में ज्यादा संख्या में उत्तर भारत, बिहार के मजदूर रहते हैं। पिछले साल यह स्थित हो गई थी कि बहुत से मजदूर अपने गांव के लिए पैदल ही निकल गए थे। एक बार फिर महाराष्ट्र लॉकडाउन की तरफ बढ़ रहा है, जिससे मजदूरों में भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है।
मुंबई से आने वालों के लिए ट्रेनें
ट्रेन क्रमांक 01091 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, मुंबई-दानापुर विशेष (सोम, गुरु) 22 अप्रैल से 29 अप्रैल तक चलाई जाएगी। वापसी में ट्रेन क्रमांक 01092 दानापुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, मुंबई विशेष (मंगल, शुक्र) 23 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलाई जाएगी।
ट्रेन क्रमांक 01093 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, मुंबई-गोरखपुर विशेष (सोम, बुध, गुरु, शुक्र, शनि और रवि) 21 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलाई जाएगी। वापसी में ट्रेन क्रमांक 01094 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, मुंबई विशेष (सोम, मंगल, बुध, शुक्र, शनि और रवि) 23 अप्रैल से 2 मई तक चलाई जाएगी।
ट्रेन क्रमांक 01129 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई-गोरखपुर विशेष (मंगल) 27 अप्रैल तक चलाई जाएगी। वापसी में ट्रेन क्रमांक 01130 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस विशेष (गुरु) 29 अप्रैल तक चलाई जाएगी।
ट्रेन क्रमांक 01053 लोकमान्य तिलक टर्मिनस, मुंबई-गोरखपुर विशेष (मंगल) 27 अप्रैल तक चलाई जाएगी। वापसी में ट्रेन क्रमांक 01054 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस, मुंबई, विशेष (गुरु) 29 अप्रैल तक चलाई जाएगी।
ट्रेन क्रमांक 01097 लोकमान्य तिलक टर्मिनस, मुंबई-दरभंगा विशेष (सोम) 26 अप्रैल तक चलाई जाएगी। वापसी में ट्रेन क्रमांक 01098 दरभंगा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस, मुंबई विशेष (मंगल) 27 अप्रैल तक चलाई जाएगी।
ऐसे कराएं ट्रेनों में रिजर्वेशन
पूरी तरह से आरक्षित विशेष ट्रेनों 01091, 01093,01129, 01053 और 01097 की विस्तारित सेवाओं की बुकिंग विशेष शुल्क पर सभी कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co पर 13 अप्रैल से शुरू होगी।
बांद्रा के लिए आज और सूरत के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन
रेलवे ने मुंबई और सूरत जाने और उधर से लौटने वालों की सुविधा के लिए दो स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय किया है। 05181/05182 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 13 अप्रैल को रवाना होकर 15 अप्रैल को मुंबई से वापस होगी। वहीं 05183/05184 गोरखपुर-सूरत स्पेशल 14 को गोरखपुर से व 15 को सूरत से वापस चलाई जाएगी। इन ट्रेनों में जाने के दौरान भले ही भीड़ न हो लेकिन वापस आने वालों को काफी सहूलियत मिल सकेगी।
गोरखपुर से मुंबई के लिए जाएगी ट्रेन
एनईआर के सीपीआरओ पीके सिंह ने बताया कि 05181 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 13 अप्रैल को गोरखपुर से दोपहर 1.30 बजे रवाना होकर ऐशबाग से रात 8 बजे, कानपुर से रात 9:40 बजे छूटकर तीसरे दिन 1:30 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। वापसी में 05182 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल 15 अप्रैल को तड़के 4.30 बजे चलेगी। कानपुर से दूसरे दिन सुबह 7:25 बजे, ऐशबगा से सुबह 9:10 बजे छूटकर गोरखपुर दोपहर 2:30 बजे पहुंचेगी।
वहीं, 05183 गोरखपुर-सूरत स्पेशल 14 अप्रैल को गोरखपुर से दोपहर 1:30 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन ऐशबाग से रात 8 बजे, कानपुर से रात 9:40 बजे छूटकर सूरत रात 8:30 बजे पहुंचेगी। वापसी में 15 अप्रैल को 05184 सूरत-गोरखपुर स्पेशल सूरत से रात 11:30 बजे रवाना होगी। दूसरी रात 10:20 बजे कानपुर रात 12:25 बजे ऐशबाग और तड़के 5:35 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि दोनों ट्रेनें पूर्ण आरक्षित होंगी।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर