प्रदेश के 11 वायरोलॉजी लैब में 350 लोगों की टीम ने जांचे गए 20 लाख से अधिक सैंपल

नेशनल डेस्क। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने ट्वीट करके यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा, ‘शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने कोविड की जांच कराई और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैं सेल्फ आइसोलेशन में हूं और चिकित्सकों के परामर्श का पूर्णतः पालन कर रहा हूं. सभी कार्य वर्चुअली संपादित कर रहा हूं।’


एक अन्य ट्वीट में योगी आदित्यनाथ ने कहा,’ प्रदेश सरकार की सभी गतिविधियां सामान्य रूप से संचालित हो रही हैं. इस बीच जो लोग भी मेरे संपर्क में आएं हैं वह अपनी जांच अवश्य करा लें और एहतियात बरतें।’


गौरतलब है कि सीएम योगी आदित्यनाथ के दफ्तर के अधिकारी, OSD समेत कई लोग कोरोना के शिकार हो चुके है. इसके बाद से CM योगी आदित्यनाथ ने खुद को क्वारंटीन कर लिया था. सीएम ने मंगलवार देर शाम कोरोना टेस्ट करवाया था, जिसकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है. इससे पहले 5 अप्रैल सीएम ने कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक ली थी।

उधर समाजवादी पार्टी के मुखिया व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी कोरोना संक्रमित हो गये हैं. उन्होंने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी है. अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुये कहा कि, मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैंने खुद को आईसोलेट कर लिया है और घर पर ही उपचारनेशनल डेस्क

Trusted by https://ethereumcode.net