कुट्टू का आटा खाने से बिगड़ी 800 से ज्यादा लोगों की तबीयत, अस्पताल में भर्ती
कुट्टू का आटा खाने से बिगड़ी 800 से ज्यादा लोगों की तबीयत, अस्पताल में भर्ती

नई दिल्ली। दिल्ली के लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में मंगलवार की देर रात कुट्टू के आटे की रोटी खाने के बाद करीब 800 से एक हजार लोगों की तबीयत बिगड़ गई, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनका इलाज चल रहा है। 

जानकारी के अनुसार, दिल्ली के लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में मंगलवार देर रात पेट दर्द, उल्टी चक्कर और कपकपी से परेशान लोग पहुंचे। सबसे ज्यादा मरीज पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी, खिचड़ीपुर ओर त्रिलोकपुरी इलाके के हैं। इलाके में हड़कंप मचा हुआ हुआ है। 

हालांकि मेडिकल सुपरिटेंडेंट का कहना है कि 400 से 500 लोग आए हैं। किसी की हालत गंभीर नहीं है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप