नई दिल्ली।(Coronavirus New Strain) देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के पिछले 24 घंटे में करीब 2 लाख नए मामले सामने आए। साल 2020 के मुकाबले 2021 में कोरोना की लहर ज्यादा खतरनाक है।

डॉक्टर्स के अनुसार कोरोना वायरस के नया स्ट्रेन में इस बार वायरस का संक्रमण (Coronavirus Infection) कान और आंख पर सीधा अटैक कर रहा है। कोरोना का नया स्ट्रेन (Coronavirus New Strain) इस बार वायरल बुखार, पेट दर्द, डायरिया, अपच, गैस, उल्टी दस्त, भूख न लगना, बदन दर्द और एसिडिटी जैसे लक्षणों के साथ आया था। लेकिन, संक्रमण बढ़ने के बाद अब कोरोना के कुछ और लक्षण भी सामने आ गए हैं।
गौरतलब है कि एसजीपीजीआई (SGPGI) और केजीएमयू (KGMU) समेत कई कोविड हॉस्पिटल में एडमिट कोरोना मरीजों को देखने-सुनने में परेशानी बढ़ी है। डॉक्टर्स ने बताया कि यहां ऐसे कई मरीज हैं जिनको दोनों कान से सुनाई देना कम हो गया है, इसके अलावा कम दिखाई पड़ने की शिकायत भी आई है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि गंभीर स्थिति हो जाने पर कोरोना शरीर के कई अंगों पर असर डालता है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप