टीआरपी डेस्क। कोरोना संक्रमण के प्रकोप से पूरे जिले में दहशत का माहौल है। मुंगेली से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर। मुंगेली के एक कोविड सेंटर से 4 कोरोना मरीज फरार हो गए हैं। जिसके कारण स्वास्थ्य विभाग से लेकर प्रशासन में हड़कंप मच गया है। जानकारी के मुताबिक मुंगेली के क्रिश्चन हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था और चारों मरीज एक ही परिवार के हैं।

प्रशासन द्वारा कोविड नियम उल्लंघन के तहत चारों के खिलाफ FIR दर्ज किया गया है। अस्पताल प्रबंधन ने थाने में लिखित शिकायत की है, बता दें कि कोरोना उपचार के लिए हाल ही में मिशन हॉस्पिटल को मान्यता दी गई है।