ब्रेकिंग: पीएम मोदी आज रात 8 बजे करेंगे कोरोना और टीकाकरण की स्थिति पर समीक्षा
ब्रेकिंग: पीएम मोदी आज रात 8 बजे करेंगे कोरोना और टीकाकरण की स्थिति पर समीक्षा

नई दिल्ली। देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की दूसरी लहर बेकाबू हो चुकी है। पिछले तीन से हर रोज दो लाख से ज्यादा नए मरीज मिल रहे हैं। कोविड से होने वाली मौतों की संख्या ने भी सरकार से लेकर आम लोगों तक की चिंता बढ़ा दी है। ऐसे में पीएम मोदी आज रात 8 बजे कोरोना और टीकाकरण की स्थिति पर समीक्षा करेंगे।

कोरोना संक्रमण का प्रकोप बढ़ने के साथ ही देश में अस्पतालों की हालत बेहद खराब नजर आ है। कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित राज्यों में बेड, वेंटिलेटर, रेमडेसिविर और ऑक्सीजन की किल्लत हो गई है। वहीं देश में शनिवार को बीते 24 घंटों में 2.34 लाख से अधिक नए कोरोना मरीज मिले और 1,341 लोगों की संक्रमण के चलते जान चली गई है।

महामारी के रौद्र रूप को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आचार्य महामंडलेश्वर पूज्य स्वामी अवधेशानंद गिरि से फोन पर बात कर कुंभ मेला को समाप्त करने की अपील की। महाराष्ट्र में हालात बिगड़ते देख राज्य के सीएम उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी से बात की और 1500 मीट्रिक टन ऑक्सीजन भेजने की मांग की।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर