ब्रेकिंगः पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कोरोना संक्रमित, इलाज के लिए एम्स में भर्ती
ब्रेकिंगः पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कोरोना संक्रमित, इलाज के लिए एम्स में भर्ती

नई दिल्ली। देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्हें दिल्ली के एम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। समाचार एजेंसी के मुताबिक, उनका इलाज कार्डियोलॉजी के प्रोफेसर डॉ नीतीश नाइक कर रहे हैं।


बता दंे कि मार्च में कोरोनोवायरस के प्रकोप के बीच संसद के स्थगित होने से कुछ समय पहले पूर्व प्रधानमंत्री को गिरावट का सामना करना पड़ा था। उस समय उनके डॉक्टरों ने पूर्ण बेडरेस्ट की सलाह दी थी। मनमोहन सिंह की 1990 में और 2009 में बाईपास सर्जरी हो चुकी है। उन्हें मधुमेह का भी इतिहास है।

इस सप्ताह के शुरू में मनमोहन सिंह ने कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी और पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंस में भाग लिया और कोरोनोवायरस लॉकडाउन के दौरान इसके निर्णय पर केंद्र से सवाल किया था।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर