रायपुर। राजधानी के न्यू शांतिनगर यादवपारा में आरोपी ने एक युवक पर पुरानी रंजिश के चलते चाकू से हमला कर हत्या कर दी। वारदात सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है।

जानकारी मिली है कि मृत युवक का नाम प्रवीण है और उसकी उम्र लगभग 35 साल बताई जा रही हैं। वहीं आरोपी का नाम गोलू उर्फ विकास बताया जा रहा हैं जो युवक को चाकू मारकर फरार हो गया है। फिलहाल पुलिस एक अन्य संदेही को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही हैं। बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते हत्या की यह वारदात हुई है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर