रायपुर/सूरजपुर। कोरोना के संक्रमण प्रदेश के एक और आईएएस अधिकारी पाजिजिट मिले हैं। अब सूरजपुर कलेक्टर रणवीर शर्मा की कोरोना जांच रिपोर्ट पाजिटिव आई है। उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।

उन्होंने ट्वीट किया है कि हल्के लक्षण आने पर उन्होंने कोरोना जांच कराई है, रिपोर्ट पाजिटिव आने वे होम आइसोलेट हो गए हैं। उन्होंने अपने संपर्क आने वाले अधिकारी व कर्मचारियों से कहा कि सावधानी बरते और कोरोना के लक्षण दिखने पर तत्काल अपनी जांच कर लें। बता दें अब तक प्रदेश के कई आईएएस और आईपीएस अधिकारी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर