रायपुर। राज्य सरकार ने महाविद्यालयीन परीक्षा को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी है। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा इस बाबत जारी आदेश के मुताबिक ही छत्तीसगढ़ में कॉलेज-यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं होगी।


इस आदेश के मुताबिक स्नातक और स्नातकोत्तर की अंतिम वर्ष और अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा ऑफलाइन होगी जबकि अन्य परीक्षाएं ऑनलाइन होगी। इसी तरह प्रायोगिक परीक्षाएं सुविधा के अनुसार ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड पर ली जा सकेगी।