सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा में उस वक्त सनसनी फैल गई जब सुरक्षाबलों को लावारिस हालत में सूटकेस पड़ा मिला। सुरक्षाबलों को सूटकेस में IED विस्फोटक होने का संदेह था, किन्तु जैसे ही जवानों ने सूटकेस खोला तो उसमें 4 किलो गांजा निकला।

जवानों ने कब्जे में लिया सूटकेस

फिलहाल, जवानों ने गांजा बरामद कर सूटकेस को कब्जे में ले लिया है। मामले की विस्तृत जानकारी सामने आने बाकी है।

पुलिस के डर से तस्कर फेंक कर भाग निकला

इधर, आशंका जताई जा रही है कि पुलिस डर से कोई तस्कर फेंक कर भाग गया। जानकारी के मुताबिक, एर्राबोर के दरभागुड़ा इलाके में बुधवार दोपहर एक लावारिस सूटकेस पड़ा होने की सूचना मिली थी। इसके बाद कोंटा SDOP कृष्णा पटेल और CRPF 228वीं बटालियन के जवान मौके पर पहुंचे। बम स्क्वायड को भी मौके पर बुला लिया गया। जब सूटकेस खोला गया तो उसमें गांजे के पैकेट भरे थे। बरामद गांजे की कीमत करीब 20 हजार रुपए बताई जा रही है।