रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। शहर का एयरपोर्ट भी इससे अछूता नहीं है। अब माना एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइंस के कुछ कर्मचारियों के संक्रमित पाए जाने की खबर आई। इंडिगो के 5 कर्मचारियों को अस्पताल भेजा गया है, करीब 15 होम आइसोलेशन पर हैं।
ऐसी हालत तब है जब एयरपोर्ट पर आने वाले लोगों और कर्मचारियों की टेस्टिंग जारी है। संक्रमण की वजह से रायपुर एयरपोर्ट पर आने-जाने पर वाले यात्रियों की संख्या भी कम हो गई है। लॉकडाउन से पहले रायपुर एयरपोर्ट से रोजाना औसतन 4500 यात्री ट्रैवल कर रहे थे, जिनकी संख्या घटकर रोजाना 2 हजार भी नहीं रह गई है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर