24 घंटे में 1.65 लाख नए संक्रमित, 34 सौ से ज्यादा मौतें; 46 दिन में सबसे कम संख्या पर पहुंचा ग्राफ
24 घंटे में 1.65 लाख नए संक्रमित, 34 सौ से ज्यादा मौतें; 46 दिन में सबसे कम संख्या पर पहुंचा ग्राफ

टीआरपी डेस्क। देश में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति लगातार गंभीर बनी हुई है। पिछले 3 दिनों से देश में लगातार 2.5 लाख से ज्यादा नए केस आ रहे हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा कि कोरोना से मुकाबले के लिए लॉकडाउन का इस्तेमाल ‘‘अंतिम विकल्प’’ के रूप में किया जाए।

देश में रिकॉर्ड 2.95 लाख नए केस

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 2.95 लाख नए केस दर्ज किए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में संक्रमण से 2,023 लोगों की मौत हुई है। यह एक दिन में नए केस और मौतों के सबसे अधिक मामले हैं। कोविड-19 से देश में अब तक 1,82,553 लोगों की मौत हो चुकी है।

देश में 13 करोड़ से अधिक वैक्सीन की डोज लगाई गई

देश भर में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 13 करोड़ के पार चला गया है। जिसमें 11,16,45,892 लोगों को पहली डोज और 1,84,73,418 लोगों को दोनों डोज लगाई जा चुकी है। मंगलवार को देश भर में 29,90,197 वैक्सीन की डोज लगाई गई।

हमारे पास तैयारी के लिए कई महीने थे, लेकिन नहीं की गई- प्रियंका गांधी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कोरोना संक्रमण से लड़ने की तैयारियों को लेकर केंद्र सरकार पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि आज देशभर से रिपोर्ट आ रही हैं कि बेड, ऑक्सीजन, रेमडेसिविर, वेंटिलेटर की कमी है। पहली वेव और दूसरी वेव के बीच हमारे पास तैयारी करने के कई महीने थे। भारत की ऑक्सीजन प्रोडक्शन कैपेसिटी दुनिया में सबसे बड़ी है, ऑक्सीजन को ट्रांसपोर्ट करने की सुविधा नहीं बनाई गई।

मंगलवार को देश भर में 16.39 लाख सैंपल की जांच

भारत में अब तक कोरोना वायरस की जांच के लिए कुल 27,10,53,392 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। ICMR के मुताबिक, मंगलवार को देश भर में 16,39,357 सैंपल की जांच की गई।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर