छत्तीसगढ़ में 15804 नए मरीज, 15003 डिस्चार्ज,24 घंटे में 191 की मौत, बिलासपुर जिले में लगातार बढ़ता दिख रहा है संक्रमण
छत्तीसगढ़ में 15804 नए मरीज, 15003 डिस्चार्ज,24 घंटे में 191 की मौत, बिलासपुर जिले में लगातार बढ़ता दिख रहा है संक्रमण

रायपुर । छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण लगातार तेजी पर बना हुआ है। मंगलवार को प्रदेश में कुल 15625 पाजिटिव मिले हैं, इसके साथ ही प्रदेष में कुल सक्रिय केसों की संख्या बढ़कर 125688 हो गई हे। आज अलग अलग कोविड अस्पतालों से 191 व होम आईसोलेशन में रहने वाले 15693 मरीजों को मिला कर 15830 मरीज कोरोना से स्वास्थ्य हुए हैं। वहीं प्रदेश में 181 मरीजों ने कोरोना से दमतोड़ दिया है।


सरकार के मेडिकल बुलेटिन के अनुसार मंगलवार शाम तक रायपुर जिले में 2225 नए मरीज मिले हैं वहीं 76 मरीजों की मौत हुई है। अब बिलासपुर के बाद जांजगीर चांपा कोरोना का नया हाटस्पाट बन कर उभरा है। दुर्ग और राजनांदगांव में संक्रमण में कमी दर्ज की गई है।

देखें जिलेवार आंकड़ा कहां कितने मरीज कितनी मौतें

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर