टीआरपी डेस्क। इलेक्ट्रिक वीइकल स्टार्टअप कंपनी अपनी ‘नो चालान’ इलेक्ट्रिक बाइक Mantis

को अहमदाबाद में लॉन्च करने के बाद अब इसे देश के दूसरे प्रमुख शहरों में लॉन्च करने की तैयारी

में है। कंपनी Greenvolt Mantis को 22 दिसंबर को मुंबई और 5 जनवरी 2020 को बेंगलुरु में

लॉन्च करेगी। इसके अलावा जनवरी में ही इस Electric Bike को पुणे, दिल्ली, हैदराबाद और चेन्नई

में भी बाजार में उतारा जाएगा।

इतनी है कीमत

ग्रीनवोल्ट मोबिलिटी ने मैन्टिस के लिए प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। 999 रुपए में इसकी बुकिंग की जा

सकती है। कंपनी मुंबई, बेंगलुरु और अन्य शहरों में इस इलेक्ट्रिक बाइक की प्री-बुकिंग करने वाले

ग्राहकों के लिए लॉन्चिंग के समय प्राइवेट टेस्ट राइड आयोजित करेगी।

प्री-बुकिंग कराने पर छूट

 

 

प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों के लिए मैन्टिस की कीमत 34,999 रुपए होगी, जबकि डीलरशिप ऐक्टिव

होने के बाद यह 37,999 रुपए में उपलब्ध होगी। ग्रीनवोल्ट फरवरी तक अपने डीलर नेटवर्क के माध्यम

से सभी चुनिंदा मेट्रो शहरों में स्टूडियो आउटलेट और सर्विस सेंटर खोलेगा।

 

लाइसेंस और पीयूसी की जरूरत नहीं

खास बात यह है कि मैन्टिस इलेक्ट्रिक बाइक को चलाने के लिए लाइसेंस, पीयूसी या रजिस्ट्रेशन की जरूरत

नहीं है। इसमें 250-वाट का मोटर और कंट्रोलर दिया गया है। ग्रीनवोल्ट ने मैन्टिस को इन-हाउस डिजाइन और

डिवेलप किया है। इसमें दी गई लिथियम-आयन बैटरी रिमूवेबल है, यानी इसे निकालकर चार्ज किया जा सकता है।

फुल चार्ज पर चलेगी 50 किलो मीटर

Mantis Electric एक बार फुल चार्ज होने पर 50 किलोमीटर तक चलेगी। इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में 2.5

घंटे का समय लगता है। मैन्टिस की पोर्टेबल बैटरी का वजन 2.5 किलोग्राम है, जिसे किसी भी घरेलू पावर

सॉकिट से चार्ज किया जा सकता है।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।