सिमगा के एक निजी अस्पताल को दी गई कोविड उपचार की अनुमति निरस्त की गई

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का कहर और कोरोना से मौत का आकड़ा भी लगातार जारी है। इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के गोद ग्राम सुरगी में 14 दिनों में लगभग 20 से अधिक लोगों ने कोरोना के चलते दम तोड़ दिया है। वहीं 20 से अधिक लोगों की मौत से गांव में दहशत का माहौल है।

गोद ग्राम के सरपंच ने कहा

सरपंच का कहना है कि लगातार कोरोना से ग्रामीणों की मौत हो रही है। जिसमें ज्यादातर 45 वर्ष से कम उम्र के लोगों की मौत हो रही है और यह आंकड़ा अब डराने लगा है। वहीं अच्छे से जांच नहीं हो पा रही है, जिसके चलते यह मामले सामने आ रहे हैं।

वहीं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी का कहना है कि कोविड जांच किया जा रहा है, लेकिन कोविड-19 सेंटर नहीं होने के कारण हम ऐसे मरीजों को अस्पताल, कोविड केयर सेंटर और जिला अस्पताल भेज रहे हैं।

Trusted by https://ethereumcode.net