रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में राशन दुकानदार अपनी मनमानी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। जिला खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति की टीम लगातार दुकानों की जांच कर रही है। ऐसे में सोमवार को टीम लोधीपारा स्थित शासकीय उचित मूल्य दुकान स्टेशन वार्ड प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भंडार लोधीपारा रायपुर में अनाधिकृत रूप से भंडारण और सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत खादान्न का मनमानी इस्तेमाल करते हुए पाया है।

खाद्य नियंत्रक ने की कार्यवाही

खाद्य नियंत्रक तरूण राठौर ने दुकान का लाइसेंस निलंबित कर दिया है। उपभोक्ताओं को किसी भी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए लोधीपारा की दुकान आइडी क्रमांक 441001043 काे तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए इसके जगह पर केलकरपारा प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भंडार को वार्ड में ही दुकान खोलकर अधिकृत रूप से लोगों को राशन वितरण करने की अनुमति दी है।

मिल रही थी लगातार शिकायत

अधिकारियों ने बताया कि लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इसे देखते हुए जांच की गई। कोरोना के समय में सभी को राशन मिलता रहे इसके लिए लगाातर टीम निगरानी कर रही है। यदि किसी उपभोक्ता को समय पर राशन नहीं मिल रहा है, तो वह इसकी शिकायत करें और अधिकारियों द्वारा मामले की जांच की जाएगी।