रायपुर। छत्तीसगढ़ पिछले तीन दिनों से मौतों का आंकड़ा 200 से उपर पहुंच रहा है, हालांकि राज्य सरकार ने कोविड अस्पतालों ेमं मरीजों की सुविधा के मेडिकल सहायता लगातार पुख्ता करती जा रही है। मगर, कोरोना की रफ्तार लगातार बनी हुई है। सरकार के मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बुधवार रात तक प्रदेश में कुल 15563 मरीज मिले हैं वहीं आज 14263 लोग डिस्चार्ज भी हुए हैं। आज भी 219 मरीजों ने कोरोना से दमतोड़ दिया।

आज रायपुर जिले में रायपुर में 1458 मरीज मिले है वहीं 58 मरीजों की मौत हुई है। वहीं बिलासपुर में स्थिति विस्फोटक होती जा रही है। आज बिलासपुर में 1248 नए मरीजों की पहचान हुई है वहीं 39 लोगों की जान गई। दुर्ग में आज 1431 मरीज मिले हैं और 21 मरीजों ने कोरोना से हार कर अपनी जान गंवा दी।
देखें जिलेवार आंकड़ा कहां कितने मरीज कितनी मौतें


Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…