गोवा कल से 3 मई तक रहेगा लॉक, मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने की घोषणा
Image Source- Google

टीआरपी डेस्क। गोवा में कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत लॉकडाउन की घोषणा की है। गुरूवार 29 अप्रैल शाम 7 बजे से 3 मई की सुबह तक गोवा में लॉकडाउन प्रभावित रहेगा। आपको बता दें कि एक दिन पहले ही गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने सोमवार को कहा कि जीवन को बचाना आर्थिक गतिविधियों से अधिक महत्वपूर्ण है।

उन्होंने राज्य में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए लॉकडाउन की आवश्यकता पर जोर दिया था। उन्होंने कहा, “उपायों के अलावा, गोवा को निश्चित रूप से एक विशेष अवधि के लिए महाराष्ट्र और कर्नाटक जैसे अन्य राज्यों की तर्ज पर लॉकडाउन पड़ेगा। आर्थिक गतिविधियों से अधिक, लोगों का जीवन हमारे लिए मायने रखता है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर