रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना का कोहराम लगातार जारी है। प्रदेशभर से कोरोना की चपेट में आने वाले मरीज रायपुर के अस्पतालों में भर्ती हैं। मरीजों के साथ उनके परिजन भी रायपुर में रुके हुए हैं। ऐसे मेें परिजनों को कभी दवा खरीदने, रिश्ते दार के घर जाने या फिर मरीज को अस्पताल तक पहुंचाने के लिए आटो के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है। यदि आटो मिल भी गया तो चालक मुंह मांगा दाम ले रहे हैं।

ऐसे लोगों के लिए राहत भरी खबर है। परिवहन विभाग ने अब राजधानी के अस्पतालों के बाहर आटो चालकों का नंबर जारी किया है। आटो चालक अब निर्धारित समय दर में मंजिल तक आसानी से पहंचाएंगे। दूर दराज से आने वालों के लिए अब अस्पताल के बाहर आटो के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।

परिवहन विभाग के अधिकारी का कहना है कि अस्पताल के बाहर आटो न मिलने से लोग परेशान हो रहे हैं, जिसको देखते हुए विभाग ने ऐसा निर्णय लिया है। ज्ञात हो कि रायपुर जिले में करीब दस हजार से अधिक आटो संचालित हो रहे थे। लेकिन कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए रायपुर में जिला प्रशासन ने लाकडाउन लगा दिया है।

लाकडाउन के चलते आटो के पहिए भी थम गये हैं। आटो के बंद होने से मरीज के परिजन निर्धारित समय पर दवा या फिर जांच रिपोर्ट लेने नहीं जा पा रहे हैं। आटो की तलाश में परिजनों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।


परिजनों की इस समस्या को देखते हुए परिवहन विभाग ने एम्स अस्पताल, हेरिटेज अस्पताल, डीकेएस अस्पताल, अंबेडकर अस्पताल, नारायणा अस्पताल, एमएमआइ और राम कृष्ण के बाहर आटो चालक खड़े रहेंगे। इसके साथ ही आटो चालकों का मोबाइल नंबर अस्पताल के बाहर चस्पा रहेगा। परिजन उस पर फोन लगाकर आटो बुक कर सकेंगे।

एम्स के बाहर मिलेगा आटो वाहन
क्रमांक वाहन चालक मोबाइल नंबर

सीजी 04 एमवाइ4784 9981310689
सीजी04 टीए 0917 9827176785
सीजी04 केटी 5647 9826601462
सीजी 04 टी 0572 9009934508
सीजी 04 केबी 1372 8059988517
सीजी 04 एलजी 1047 9589772031
सीजी 04 एम 3323 8602846124
सीजी 04 एलए 8263 9000178168

हेरिटेज के बाहर मिलेगा आटो वाहन

सीजी 04 एलआर 3758 7389069784
सीजी 04 टी 8262 7566615362
सीजी 04 एलएफ 9044 969142794
सीजी 04 केएक्स 6151 9589812967
सीजी 04 टीए 0622 9340389421

डीकेएस अस्पताल के बाहर आटो वाहन


सीजी 04 एलएच 2047 9300533511
सीजी 04 टी 8482 9754598300
सीजी 04 टी 8979 9179982976
सीजी 04 टीए 1508 8889316317
सीजी 04 एमएक्स 3162 9303071064

अम्बेडकर अस्पताल के बाहर मिलेगा आटो


सीजी 04 एलआर 5419 9926058077
सीजी04 टीए 1336 9300618829
सीजी 04 टी 8805 9827916952
सीजी 04 एचके 3941 9827909276
सीजी 04 एलटी 4180 9575328029

नारायणा अस्पताल के बाहर मिलेगा आटो


सीजी 04 एलपी 4809 8602730845
सीजी 04 एलएफ 3143 97536650973
सीजी 04 टीए 2320 7697047154
सीजी 04 एलपी 4778 8462956386

एमएमआई अस्पताल के बाहर मिलेगा आटो


सीजी 04 एमजेड 5204 9303219012
सीजी04 एनबी 2530 9589898972
सीजी04 एनजे 8375 9993635805
सीजी 04एमआर 1288 9907788226

अधिक किराया लिया तो होगी बड़ी कार्रवाई

रायपुर आरटीओ, शैलाभ साहू ने कहा कि अस्पताल के बाहर मरीज के परिजन आटो के लिए भटक रहे हैं। ऐसे लोगों के लिए आटो का नंबर जारी कर दिया गया है। अस्पताल के बाहर लोगों को आटो मिल जाएगा। आटो चालकों द्वारा यदि अधिक किराया वसूलने की शिकायत मिली तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।