चुनाव खत्म होते ही बंगाल में आंशिक लॉकडाउन, जरूरी सेवाओं की होगी होम-डिलीवरी
चुनाव खत्म होते ही बंगाल में आंशिक लॉकडाउन, जरूरी सेवाओं की होगी होम-डिलीवरी

कोलकाता। कोरोनो वायरस के मामलों में भारी उछाल के बीच पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य में आंशिक बंद की घोषणा की है। जबकि शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, ब्यूटी पार्लर, सिनेमा हॉल, खेल सुविधाएं और स्पा बंद रहेंगे, बाजारों में हर दिन केवल पांच घंटे काम करने की अनुमति होगी – सुबह 7-10 बजे और शाम 3-5 बजे।

राज्य सरकार ने कहा, रेस्तरां, बार, जिम और स्विमिंग पूल बंद रहेंगे, होम डिलीवरी और अन्य ऑनलाइन सेवाओं को जोड़ने की अनुमति होगी। सभी सामाजिक, सांस्कृतिक, मनोरंजन और शैक्षणिक समारोहों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। फार्मासिस्ट, मेडिकल उपकरण बेचने वाली दुकानें और किराना दुकानों को आंशिक लॉकडाउन से छूट दी गई है।

बता दें कि राज्य में आठ चरण के विधानसभा चुनावों के लिए मतगणना 2 मई को होगी। राज्य सरकार ने कहा है कि मतगणना केंद्रों पर सभी कोविड विरोधी नियमों का पालन करना होगा।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर