बीएसपी बनाएगा 500 बिस्तरों वाला कोविड केयर सेंटर, पीएम मोदी के आहृवान पर प्रबंधन ने झोंकी ताकत
बीएसपी बनाएगा 500 बिस्तरों वाला कोविड केयर सेंटर, पीएम मोदी के आहृवान पर प्रबंधन ने झोंकी ताकत

रायपुर/नई दिल्ली। कोविड की रोकथाम के लिए भिलाई इस्पात प्लांट सेक्टर 9 अस्पताल व सेक्टर 3 में अतिरिक्त बिस्तरों वाले कोविड केयर सेंटर का निर्माण करेगा। ये कोविड केयर सेंटर मई माह में ही तैयार हो जाएगा।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के निर्देश पर भिलाई स्टील प्लांट लगभग 500 बिस्तरों की जम्बो चिकित्सा सुविधा स्थापित करने की योजना बना रहा है। भिलाई स्टील प्लांट के JLNH & RC में वर्तमान में उपलब्ध सुविधाओं के अलावा कोविड उपचार के लिए गैसीय ऑक्सीजन (GOX) के आपूर्ति में भी सहयोग करेगा।

पहले चरण में सेक्टर 03 में मैनेजमेंट ट्रेनी हॉस्टल नंबर 03 में 200 बेड कोविड केयर सेंटर स्थापित करने की योजना है। प्लांट में पाइपलाइन के माध्यम से गैसीय ऑक्सीजन सेक्टर 3 में कोविड केयर सेंटर में लाया जाएगा। हॉस्टल के 75 कमरों में दो हॉल में लगभग 50 बेड और 150 बेड होंगे।