टीआरपी डेस्क। दसवीं बोर्ड परीक्षा के नतीजों को लेकर सीबीएसई ने अधिसूचना जारी कर दी है। 20 जून को दसवीं कक्षा के परिणाम जारी किए जाएंगे। इस बार दसवीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे इंटरनल असेसमेंट के आधार पर तैयार किए जाएंगे। कोविड-19 महामारी चलते बोर्ड ने दसवीं बोर्ड परीक्षा को रद्द कर दिया गया था। बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज के अनुसार, बोर्ड ने इससे पहले शनिवार को रद्द परीक्षाओं के लिए अंक निर्धारण नीति घोषित की थी।

भारद्वाज ने कहा, ”स्कूल आठ सदस्यीय परिणाम समितियों का गठन 5 मई तक करेंगे। प्रत्येक स्कूल की ओर से अंक वितरण के प्रावधान के साथ ही दस्तावेजों को 10 मई तक तैयार किया जाएगा। 1 मई के परिपत्र में 20 में से आंतरिक मूल्यांकन अंक जैसा कि पहले से ही स्कूलों की ओर से प्रदान किया जाता है वह वैसा ही रहेगा। शेष 80 अंकों के लिए स्कूल छात्रों को एक औसत देंगे जहां 10 अंक उनके आवधिक परीक्षणों से होंगे 30 छमाही से और 40 पूर्व-परीक्षाओं से।
भारद्वाज ने कहा, ”जो उम्मीदवार वर्ष में होने वाले टेस्ट में उपस्थित नहीं हुए हैं। उनके लिए स्कूल अलग से 15 मई तक ऑनलाइन या टेलीफोन पर टेस्ट के जरिए आंकलन करेंगे और उनके 25 मई तक परिणाम तैयार करेंगे। नियंत्रक ने कहा कि सीबीएसई को स्कूलों द्वारा परिणाम 11 जून तक अंक सौंपे जाने हैं और 20 जून तक परिणाम बोर्ड द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित कर दिए जाएंगे।