देश की सिलिकॉन वैली बेंगुलुरु में कितने खराब हैं हालात, इस ग्राफ से चलेगा पता
देश की सिलिकॉन वैली बेंगुलुरु में कितने खराब हैं हालात, इस ग्राफ से चलेगा पता

नई दिल्ली। भारत में सोमवार को कोरोना के 3 लाख 55 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। एक मई की तुलना में बीते 3 दिनों से नए मामले घटे जरूर हैं लेकिन, अब देश ने एक और अनचाहा रिकॉर्ड बना लिया है।

भारत में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या दो करोड़ के पार पहुंच गई है। भारत अब दुनिया का दूसरा ऐसा देश है जहां कोरोना के कुल मरीज 2 करोड़ से ज्यादा हो गए हैं।

चार माह में कोरोना के मामले दो गुने

संक्रमण की रफ्तार इतनी तेज है कि महज 137 दिन में मामले एक करोड़ से 2 करोड़ के पार पहुंच गए। इससे पहले संक्रमितों की संख्या एक लाख से एक करोड़ तक पहुंचने में 360 दिन लगे थे। मतलब चार माह में कोरोना के मामले दो गुने हो गए।

एक दिन में 3400 से ज्यादा मरीजों की मौत

देश में सोमवार को कोरोना के 3,55,828 नए मामले आए तथा 3438 और मरीजों की मौत हो गई। वर्ल्डोमीटर के आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमितों की कुल संख्या 2 करोड़ 2 लाख 75 हजार 543 पर पहुंच गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 17.13 प्रतिशत है। जबकि मृतक संख्या 2 लाख 22 हजार 666 हो गई है।

देश में 01 मई को संक्रमण के रिकॉर्ड 4,01,993 नए मामले आए थे वहीं दो मई को 3,92,488 मामले सामने आए। कोरोना के ऐक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 34,44,548 हो गई है।