अमरजीत भगत

रायपुर। ऑक्सीजन संकट के बीच राहत की खबर है।दरअसल खाद्यमंत्री अमरजीत भगत ने कोरोना महामारी के दौर में सम्पूर्ण सरगुजा संभाग को अब तक की सबसे बड़ी सौगात दी है। उन्होंने सरगुजा संभाग में 4 ऑक्सीजन प्लांट के उत्पादन स्वीकृति दे दी है।

मंत्री भगत के प्रयास से बतौली, राजपुर, बगीचा और कालीघाट में ऑक्सीजन प्लांट निर्माण किया जा रहा है। इससे सरगुजा संभाग ऑक्सीजन के मामले में आत्मनिर्भर हो जाएगा। यहां तक की प्रदेश के अन्य स्थानों पर भी सरप्लस ऑक्सीजन जरूरत के अनुसार दिया जा सकेगा।

सीएम भूपेश बघेल ने दी सहमति

मंत्री भगत ‘को उक्त गैस प्लांट के स्थापना की औपचारिक सहमति मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी है। इसके साथ ही मंत्री अमरजीत भगत अपने प्रभार जिला ‘जशपुर’ में आक्सीजन प्लांट का वर्चुअल शुभारम्भ किए है। जिले में आज से ही ऑक्सीजन उत्पादन प्रारम्भ हो जाएगा। इन सभी मानवीय संवेदनाओं से परिपूर्ण, लोगों की सुविधाओं के ख्याल की आज देश को जरूरत है, ताकि जरूरतमंद को समय पर मदद मिल सके।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर

Trusted by https://ethereumcode.net