टीआरपी डेस्क। ओवरसाइट बोर्ड ने डोनाल्ड ट्रंप के फेसबुक अकाउंट पर लगाए गए प्रतिबन्ध को बरक़रार रखा है. बता दें कि जनवरी की शुरुआत में अमेरिकी संसद (यूएस कैपिटल) पर हमले के बाद फेसबुक ने डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट को सस्पेंड कर दिया था।

अमेरिका के कई राज्य सोशल मीडिया कंपनियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का मन बना रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जॉर्जिया में जल्दी ही एक कानून पेश किया जाएगा।
फेसबुक ने बैन किए ट्रंप के कई इंटरव्यू
फेसबुक ने ट्रंप के अकाउंट पर प्रतिबंध लगाने के बाद उनकी की बहु लारा ट्रंप के अकाउंट पर पोस्ट किए गए डोनाल्ड ट्रंप के इंटरव्यू को भी हटा दिया था। 20 जनवरी 2021 को राष्ट्रपति पद छोड़ने के बाद यह डोनाल्ड ट्रंप का पहला ऑन कैमरा इंटरव्यू था। लारा ट्रंप, डोनाल्ड ट्रंप के बेटे एरिक ट्रंप की पत्नी हैं। वह पेशे से पूर्व टीवी प्रोड्यूसर रह चुकी हैं। हालांकि, फेसबुक ने सीएनएन और फाक्स न्यूज पर प्रसारित ट्रंप के इंटरव्यू को नहीं हटाया था।
फेसबुक के ओवरसाइट बोर्ड में ‘वामपंथी’ ज्यादा
फेसबुक के ओवरसाइट बोर्ड में 20 लोग शामिल हैं, जिसमें पांच अमेरिकी हैं। कहा जाता है कि इस बोर्ड में वामपंथी रूझान रखने वाले सदस्यों की संख्या ज्यादा है। यह बोर्ड पिछले साल बनाया गया था जिसमें पहले चार सदस्य सीधे फेसबुक द्वारा चुने गए थे। उन शुरुआती सदस्यों ने सोशल मीडिया दिग्गज के साथ मिलकर दूसरों को चुनने का काम किया। ओवरसाइट बोर्ड के सदस्यों के वेतन का भुगतान फेसबुक करता है।