टीआरपी डेस्क। असम (Assam) के तेजपुर (Tezpur) में गुरुवार सुबह भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने (Richter Scale) पर भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गई है। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (National Center for Seismology) के मुताबिक, आज सुबह 10:30 बजे भूकंप के झटके से धरती कांपी। भूकंप के इस झटके से अभी तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं मिली है।
Earthquake of magnitude 3.6 on the Richter scale occurred at 1030 hours near Tezpur, Assam: National Center for Seismology
— ANI (@ANI) May 6, 2021