स्मृति ईरानी ने दिया राहुल गांधी के ट्वीट का जवाब, विदेश से आई मदद के वितरण पर उठाया था सवाल
स्मृति ईरानी ने दिया राहुल गांधी के ट्वीट का जवाब, विदेश से आई मदद के वितरण पर उठाया था सवाल

नई दिल्ली। देश इस वक्त कोरोना वायरस की दूसरी लहर से परेशान है और मुश्किल वक्त में दुनिया ने भारत की ओर मदद का हाथ बढ़ाया है। विदेश से आ रही मदद को राज्यों को किस तरह दी जाए, इस पर लगातार विवाद हो रहा था।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी केंद्र से सवाल किए थे, जिसका जवाब अब केंद्रीय मंत्री और अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी ने दिया है।

गुरुवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर लिखा कि मिस्टर राहुल गांधी, राजनीति से ऊपर उठने का वक्त आ गया है। 31 राज्यों के 38 संस्थानों को किए गए वितरण की जानकारी पब्लिक प्लेटफॉर्म पर आपके ट्वीट करने से पहले ही उपलब्ध थी। अगर आप सच की परवाह करते हैं, जैसा आप कहते हैं तो इसको साझा करें…

स्मृति ईरानी ने अपने ट्वीट के साथ सरकार की एक प्रेस रिलीज़ भी साझा की, जिसमें विदेश से आई हुई मदद को किस राज्य के किस अस्पताल को भेजा गया है, उसकी जानकारी दी गई है। बता दें ये प्रेस रिलीज़ चार मई की है।

पांच मई को राहुल गांधी ने ट्वीट किया था। उन्होंने ट्वीट में सवाल किया था कि विदेश से भारत को क्या मदद मिली, वह कहां हैं, उनसे किन्हें लाभ हो रहा है, राज्यों को वो कैसे वितरित की जा रही हैं, क्या कोई जवाब है भारत सरकार?

आपको बता दें कि भारत में कोरोना की दूसरी लहर ने ऐसी तबाही मचाई कि अब दुनिया की नज़र भारत पर ही टिकी है। ऐसे में अमेरिका, यूके, समेत दुनिया के कई देशों ने भारत को अपनी ओर से मदद भेजी। इनमें ऑक्सीजन कंटेनर्स, कंस्ट्रेटर, वेंटिलेटर समेत कोरोना से लड़ाई में शामिल होने वाली अहम चीज़ें थीं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर