रायपुर-बिलासपुर से गुजरने वाली यात्री ट्रेनें आगामी आदेश तक रद्द
रायपुर-बिलासपुर से गुजरने वाली यात्री ट्रेनें आगामी आदेश तक रद्द

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना के प्रकोप के कारण एक बार फिर एक साथ कई ट्रेनें रद्द हुई है। दरअसल कोरोना और लॉकडाउन के चलते लोगों का आनाजान बिल्कुल बंद है। वहीं यात्रियों की कमी को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने कई ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया।

बता दें रायपुर और बिलासपुर से गुजरने वाली ट्रेनों को आगामी आदेश तक रद्द किया गया है। हालांकि कुछ ट्रेनों को तय तारीख तक रद्द किया गया है।

6 यात्री ट्रेने रद्द की गई है। इनमें हापा-बिलासपुर 8 मई से आगामी आदेश तक रद्द रहेगी। बिलासपुर-हापा 10 मई से आगामी आदेश तक रद्द रहेगी। बिलासपुर-नई दिल्ली राजधानी स्पेशल ट्रेन भी 13 मई से आगामी आदेश तक रद्द रहेगी। विशाखापट्टनम -रायपुर स्पेशल ट्रेने 8,9,15, 16 मई को रद्द रहेगी। इसके अलावा रायपुर-विशाखापट्टनम 8, 9,15, 16 मई को रद्द रहेगी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर