टीआरपी डेस्क। IPL 2021 में शामिल हुआ एक और क्रिकेटर कोरोना वायरस की चपेट में आ गया है। हाल ही में कोलकाता नाइट राइडर्स और टीम इंडिया के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। प्रसिद्ध कृष्णा कोरोना से संक्रमित होने वाले केकेआर के चौथे खिलाड़ी हैं। जो इस साल कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं। इससे पहले वरुण चक्रवर्ती, संदीप वॉरियर और टिम सीफर्ट भी संक्रमित हो चुके हैं।

KKR and India pacer Prasidh Krishna tests COVID-19 positive
Read @ANI Story | https://t.co/14JVdbRRSM pic.twitter.com/AtvTHVKOjd
— ANI Digital (@ani_digital) May 8, 2021
बता दें कि प्रसिद्ध कृष्णा को एक दिन पहले ही वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले और इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया है। हालांकि उन्हें स्टैंडबाय गेंदबाज के तौर पर टीम में जगह मिली है। प्रसिद्ध कृष्णा के अलावा सिलेक्टर्स ने अभिमन्यु ईश्वरन, आवेश खान और अर्जन नगवासवाला को भी स्टैंडबाय खिलाड़ियों के तौर पर टीम में रखा है।
विराट कोहली की अगुआई में टीम इंडिया 2 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होगी। वह 18-22 जून वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल खेलेगी। न्यूजीलैंड के खिलाफ यह मैच साउथैम्पटन में खेला जाएगा। इसके बाद 4 अगस्त से 14 सितंबर के बीच भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचो की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत नॉटिंघम में 4 अगस्त से होगी।
वहीं दूसरा टेस्ट मैच 12 अगस्त को लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा। तीसरा टेस्ट मैच 25 अगस्त को लीड्स में होगा। चौथा टेस्ट लंदन के ओवल मैदान पर 2 सितंबर से होगा। पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच मैनचेस्टर में 10 सितंबर से होगा।
प्रसिद्ध कृष्णा का करियर
प्रसिद्ध कृष्णा घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक के लिए खेलते हैं और तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था। तब उन्होंने तीन मैच मैच में छह विकेट लिए थे। वहीं 2018 से वह आईपीएल खेल रहे हैं। उन्होंने अभी तक 31 मैच खेले हैं और 26 विकेट लिए हैं। वहीं फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 25 साल के प्रसिद्ध ने नौ मैच खेले हैं और 34 विकेट चटकाए हैं। इसी तरह 51 लिस्ट ए मैच में 87 विकेट उनके नाम है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…