शराब दुकाने बंद होने पर नशीली दवाओं का कारोबार हुआ तेज, यहाँ 10 लाख की नशीली दवाएं जब्त
शराब दुकाने बंद होने पर नशीली दवाओं का कारोबार हुआ तेज, यहाँ 10 लाख की नशीली दवाएं जब्त

अंबिकापुर। प्रदेश भर में लॉक डाउन की अवधि लगातार बढ़ती जा रही है, ऐसे में शराब दुकानों पर लगे ताले भी नहीं खुल रहे हैं, यह अवसर मदिरा प्रेमियों के लिए तकलीफदेह साबित हो रहा है। इसी लॉक डाउन का फायदा नशीली दवाएं बेचने वालों का गिरोह उठा रहा है। इनके द्वारा नशेड़ियों के बीच नशीली दवाएं खपाई जा रही हैं। ऐसे ही एक गिरोह को अंबिकापुर की पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

अंबिकापुर जिले के कोतवाली पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. यहाँ कोतवाली पुलिस और स्पेशल टीम ने 10 लाख की नशीली दवाओं के साथ 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिले में नशीली दवाओं की यह अब तक की सबसे बड़ी खेप पकड़ी गई है।

कोतवाली पुलिस और स्पेशल ब्रांच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी। जिसके आधार पर रसूलपुर में एक घर में छापामार कार्रवाई की गई. जहां से भारी मात्रा में नशीली टेबलेट और कफ सीरप बरामद की गई. जब्त दवाओं का बाजार मूल्य करीब 10 लाख रुपए आंका गया है। मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी मोमिनपुरा निवासी याकूब खान सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. ये सभी लोग नशे के कारोबार में लगे हुए हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर

 

Trusted by https://ethereumcode.net