IGNOU यूनिवर्सिटी ने स्थगित किया जून टर्म एंड एग्जामिनेशन, असाइनमेंट सबमिशन की तारीख भी बढ़ी
IGNOU यूनिवर्सिटी ने स्थगित किया जून टर्म एंड एग्जामिनेशन, असाइनमेंट सबमिशन की तारीख भी बढ़ी

एजुकेशन डेस्क। देश भर में बढ़ते कोइरौना वायरस को देखते हुए इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) ने जून टर्म एंड एग्जामिनेशन (TEE) को स्थगित कर दिया है। यह परीक्षा 15 जून से शुरू होने वाली थी। फिलहाल एग्जाम की नई तारीखों के बारे में कोई जानकारी दी गई है।

एग्जाम के 21 दिन पहले जारी होगा शेड्यूल

इस बारे में जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक “एग्जाम का अगला शेड्यूल यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर 21 दिन पहले डिस्प्ले किया जाएगा। इससे पहले इग्नू ने TEE के लिए असाइनमेंट सबमिशन आखिरी तारीख 31 मई तक बढ़ा दी थी। जिसके बाद अब परीक्षा को फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया है।

दूसरी बार बढ़ाई गई असाइनमेंट सबमिशन डेट

यह पहली बार नहीं जब इग्नू टर्म एंड एग्जामिनेशन के लिए असाइनमेंट सबमिशन की समय सीमा हो। इससे पहले यूनिवर्सिटी ने स्टूडेंट्स को असाइनमेंट जमा करने के लिए 30 अप्रैल तक का समय दिया था। जिसके बाद इसे बढ़ाकर 31 मई कर दिया गया था। दरअसल, यूनिवर्सिटी ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह फैसला किया था।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर

Trusted by https://ethereumcode.net