बिजनेस डेस्क। देशभर में लगातार जारी कोरोना की दूसरी लहर के भयावह रूप के बावजूद पिछले हफ्ते से शेयर बाजार में लगातार तेजी देखी जा रही है। बता दें इस हफ्ते के पहले दिन सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 290 अंकों की तेजी के साथ 49,496.05 पर खुला। सुबह 9.21 बजे के आसपास सेंसेक्स 384 अंकों की उछाल के साथ सेंसेक्स 49,590.43 पर पहुंच गया।

105 अंकों की तेजी के साथ खुला NSE

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 105 अंकों की तेजी के साथ 14,928.25 पर खुला और सुबह 9.21 बजे के आसपास 128 अंकों की तेजी के साथ 14,951.25 पर पहुंच गया। मेटल और पीएसयू बैंक में 2-2 फीसदी की तेजी देखी गई, जबकि एनर्जी इंडेक्स में 1 फीसदी की बढ़त हुई।

सिप्ला के शेयर मजबूत

सोमवार को फार्मा कंपनी सिप्ला के शेयर में तेजी देखी गई. कंपनी ने कोविड 19 की दवा Baricitinib बनाने के लिए अमेरिका के Eli Lilly ऐंड कंपनी के साथ डील किया है। इस खबर के आने के बाद आज कंपनी के शेयर 1.5 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 896 पर पहुंच गए।

रुपये में दिखी नरमी

भारतीय रुपये की आज अमेरिकी डॉलर के मुकाबले नरमी के साथ शुरुआत हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसा टूटकर 73.63 पर खुला। शुक्रवार को रुपया 73.51 पर बंद हुआ था।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर

 

Trusted by https://ethereumcode.net