ईद का त्यौहार लॉकडाउन का पालन करते हुए मनाएं, वक्फ बोर्ड ने जारी किया निर्देश
ईद का त्यौहार लॉकडाउन का पालन करते हुए मनाएं, वक्फ बोर्ड ने जारी किया निर्देश

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य वक़्फ़ बोर्ड ने प्रदेश भर के मस्जिद, दरगाह, कब्रिस्तान और ईदगाह कमेटी को ईद का त्यौहार लॉक डाउन का पालन करते हुए मानाने के निर्देश जारी किये हैं। वक़्फ़ बोर्ड के CEO ने कहा है कि ईदुल फ़ित्र में लॉक डाउन के नियमों का कड़ाई से पालन किया जाये।

प्रदेश भर के मुतवल्लियों को जारी पत्र में कहा गया है कि ईदुल फ़ित्र की नमाज के लिए मस्जिद, ईदगाह, दरगाह, मदरसा में 05 से ज्यादा लोग एकत्र न हों। लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर संबंधित मुतवल्ली नियमतः खुद जिम्मेदार होंगे। आम जमाती ईदुल फ़ित्र की नमाज शरीयत के अनुसार अपने-अपने घर पर अदा करें। दरगाह, कब्रस्तान आदि स्थानों पर किसी भी स्थिति में भीड़ एकत्रित न करें।

वक़्फ़ बोर्ड ने इसके अलावा स्थानीय प्रशासन द्वारा समय-समय पर जारी आदेशों का कड़ाई से पालन करने को भी कहा है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर

 

Trusted by https://ethereumcode.net