कोरोना काल में माता-पिता खो चुके बच्चों की फीस की जाएगी माफ, प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन का बड़ा फैसला
IMAGE SOURCE : GOOGLE

टीआरपी डेस्क। कोरोना काल में प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन ने एक बड़ा फैसला लिया है। जिसके अनुसार, जिन बच्चों के माता या पिता की कोरोना से मृत्यु हो गयी है। स्कूल की ओर से उनकी फीस माफ की जाएगी।

वहीं प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि घर के मुखिया खो चुके परिवार आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं। कई परिवार स्कूल की फीस अदा करने की स्थिति में भी नहीं हैं। ऐसे बच्चों को आरटीई के दायरे में लाने की भी अपील है।

प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन द्वारा ऐसे बच्चों की जानकारी मांगी गई है। परिजन चाहें तो सीधे 9993699665 पर कॉल करके भी सूचित कर सकते हैं। बहरहाल निजी स्कूल मैनेजमेंट के इस फैसले से खराब आर्थिक स्थिति से जूझ रहे परिवारों को राहत जरुर मिलेगी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर