कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद सोशल मीडिया में शेयर करना पड़ सकता है महंगा... सरकार ने चेताया

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान लगातार जारी है। इसी बीच छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए कोविड वैक्सीनेशन का एप जो कि छत्तीसगढ़ सरकार ने डिज़ाइन किया है वो आज देर शाम सरकार लॉंच कर सकती है। जिसकी पूरी तैयारियाँ की जा चुकी हैं।

बता दें इस एप का नाम “सीजी टीका” है। केंद्र सरकार के कोविन की तरह ही यह भी सारे ऑप्शन रखता है लेकिन इस एप में दो नए फ़ीचर और भी हैं। सीजी टीका नाम का यह एप जिन दो अतिरिक्त सुविधाएँ देता है उनमें हाईकोर्ट के दिशानिर्देश अनुरुप अनुपातिक आंकडे वाला ऑप्शन है और दूसरा 18 से 44 आयु वर्ग के लिए ऑप्शन है।

छत्तीसगढ़ सरकार ने इसमें यह सुविधा भी दी है कि जो लोग मोबाइल का उपयोग नहीं जानते वे सीधे वैक्सीनेशन स्थल पर जाएँ, जहां पर कि हैल्प लाईन डेस्क होगी वे रजिस्टर में पंजीकरण कर उसे एप में दर्ज कर देंगे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर

Trusted by https://ethereumcode.net