आयकर विभाग
आयकर विभाग ने जारी किए 17,061 करोड़ रुपये के Tax Refund

टीआरपी डेस्क। आयकर विभाग ने चालू वित्त में 13 लाख टैक्सपेयर्स को 17,061 करोड़ रुपये के रिफंड जारी किए हैं। विभाग ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी। विभाग ने कहा है कि मौजूदा वित्त वर्ष में अब तक इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने पर्सनल इनकम टैक्स रिफंड के रूप में 5,575 करोड़ रुपये जारी किए हैं।

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कहा है कि 12.71 लाख पर्सनल टैक्स क्लेम के आधार पर यह रकम रिफंड के रूप में भेजी गई है। वहीं, 29,592 टैक्सपेयर्स को कॉरपोरेट टैक्स रिफंड के रूप में 11,486 करोड़ रुपये जारी किए गए।

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने इस बारे में ट्वीट कर कहा है, ”CBDT ने एक अप्रैल, 2021 से 10 मई, 2021 के मध्य 13 लाख टैक्सपेयर्स को 17,061 करोड़ रुपये की रकम टैक्स रिफंड के रूप मे भेजा।”

हालांकि, विभाग ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि ये रिफंड किस फाइनेंशियल ईयर के हैं। हालांकि, ऐसा माना जा रहा है कि ये रिफंड वित्त वर्ष 2019-20 के लिए जारी टैक्स रिटर्न के आधार पर जारी किए गए हैं।

31 मार्च, 2021 को समाप्त वित्त वर्ष में आयकर विभाग ने 2.38 करोड़ टैक्सपेयर्स को 2.62 लाख करोड़ रुपये मूल्य के रिफंड जारी किए। वित्त वर्ष 2020-21 में जारी रिफंड वित्त वर्ष 2019-20 में जारी रिफंड के मुकाबले 43.2 फीसद ज्यादा है। वित्त वर्ष 2019-20 में 1.83 लाख करोड़ रुपये मूल्य के रिफंड जारी किए गए थे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर