अक्षय तृतीया कल, जानें सोना खरीदने का चौघड़िया मुहूर्त, लॉकडाउन में बैंकों से कर सकते हैं आनलाइन खरीदी
अक्षय तृतीया कल, जानें सोना खरीदने का चौघड़िया मुहूर्त, लॉकडाउन में बैंकों से कर सकते हैं आनलाइन खरीदी

टीआरपी डेस्क। हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया होती है। अक्षय तृतीया का दिन धार्मिक और मांगलिक कार्यों के लिए अति शुभ माना जाता है।

इस दिन सोना या सोने के आभूषण खरीदने का बड़ा महत्व होता है। ऐसी मान्यता है कि अक्षय तृतीया के दिन सोना या सोने के आभूषण खरीदने से सालभर तक आर्थिक उन्नति होती है। माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और सुख समृद्धि में वृद्धि होती है।

तृतीया तिथि का प्रारम्भ 14 मई को प्रात: 05:38 बजे से हो रहा है। इसका समापन 15 मई को प्रात: 07:59 बजे होना है। ऐसे में अक्षय तृतीया पर सोने और सोने के आभूषणों की खरीदारी 14 मई को किया जाए तो उत्तम रहेगा।

चौघड़िया मुहूर्त

प्रातः मुहूर्त: 14 मई को प्रात: 05:38 बजे से सुबह 10:36 बजे तक।

अपराह्न मुहूर्त: शाम को 05:23 बजे से शाम 07:04 बजे तक।

अपराह्न मुहूर्त: दोपहर 12:18 बजे से दोपहर 01:59 बजे तक।

रात्रि मुहूर्त: रात 09:41 बजे से रात 10:59 बजे तक।

रात्रि मुहूर्त (शुभ, अमृत, चर): देर रात 12:17 बजे से 15 मई को प्रात: 04:12 बजे तक।

ऐसे करें आनलाइन खरीदी

आप बैंकों से भी सोना खरीद सकते हैं, एसबीआई भी ऑनलाइन सोने की बिक्री करता है, वहां से भी सोना खरीद सकते हैं।

SBI से कैसे खरीदें सस्ता सोना?

सबसे पहले SBI के नेट बैंकिंग अकाउंट से लॉग इन करें।

इसके बाद e-services के विकल्प पर क्लिक करना होगा और Sovereign Gold Bond पर जाएं।

टर्म्स और कंडीशंस पर क्लिक करें और प्रोसीड पर क्लिक करें।

रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा, यह एक बार का रजिस्ट्रेशन है, इसके बाद सब्मिट पर क्लिक करें।

आप कितना सोना खरीदना चाहते हैं उसकी मात्रा और नॉमिनी की डिटेल भरें,अब इसे सब्मिट कर दें।

जानें क्या है सोना का ताजा बाजार भाव

सोने और चांदी की वैश्विक कीमतों में आई कमी के साथ राष्ट्रीय राजधानी प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 229 रुपए गिरकर 47,074 रुपए रह गई है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार इससे पहले सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 47,303 रुपए पर बंद हुई थी।

चांदी की कीमत में भी कमी आई है और वह 717 रुपए घटकर 70,807 रुपए प्रति किलो रह गई, इससे पिछले दिन चांदी 71,524 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

नोट.आनलाइन खरीदी से पहले अपने प्लेटफार्म की छानबीन कर लें, किसी भी स्थि​ति में टीआरपी जवाबदार नहीं होगा।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर