नई दिल्ली। चीन में तेजी से फैल रहे जानलेवा कोरोना वायरस के खतरे के चलते भारतीय महिला बैडमिंटन टीम ने एशियाई बैडमिंटन चैम्पियनशिप से हटने का फैसला किया हैं। पुरुष टीम इस प्रतियोगिता में भाग लेगी। भारतीय बैडमिंटन संघ ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर बताया कि उसने महिला खिलाडियों और उनके माता-पिता की चिंता को देखते हुए महिला टीम को मनिला नहीं भेजने का फैसला किया है।

संघ ने इस मामले में बैडमिंटन एशिया से बातचीत की और उन्हें अपनी महिला खिलाड़ियों की चिंताओं से अवगत कराया था। फिलीपींस के मनिला में 11 फरवरी को शुरू होने वाला है एशियाई बैडमिंटन चैम्पियनशिप।

संघ के महासचिव ने कहा, ‘‘हमने भारतीय महिला टीम की खिलाड़ियों से इस मामले में बातचीत की और उनकी तथा उनके माता-पिता की चिंता को देखते हुए महिला टीम को एशियाई बैडमिंटन चैम्पियनशिप से हटा रहे हैं। हालांकि पुरुष टीम ने प्रयोगिता में भाग लेने पर सहमति जताई है और वे टूर्नामेंट में खेलने को तैयार है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।

 

Trusted by https://ethereumcode.net