कोरोना काल के बीच जिला प्रशासन की पहल, अनुकंपा नियुक्ति आवेदन मिलने के तीन दिवस के भीतर दी गई नियुक्ति
कोरोना काल के बीच जिला प्रशासन की पहल, अनुकंपा नियुक्ति आवेदन मिलने के तीन दिवस के भीतर दी गई नियुक्ति

रायपुर। छत्तीसगढ़ में जारी कोरोना काल के बीच रायपुर ज़िला प्रशासन की एक पहल की गति ने मिसाल पेश की है।

दरअसल दो शासकीय कर्मचारियों डायमंड विश्वकर्मा और गुलाब राम साहू की मौत हो गई। आरंग में डायमंड विश्वकर्मा की कोरोना वायरस की वजह से जबकि तिल्दा में पदस्थ गुलाब राम साहू की मृत्यु सामान्य रुप से हुई।

जिसके बाद उनके आश्रित की ओर से अनुकंपा नियुक्ति का आवेदन पहुँचने के तीसरे दिन नियुक्ति जिला प्रशासन ने दे दी।

डायमंड की जगह पर चुकेश्वरी विश्वकर्मा को जबकि गुलाब राम साहू की जगह पर पुष्पेंद्र साहू को अनुकंपा नियुक्ति दी गई। इस अनुकंपा नियुक्ति में ख़ास बात यह थी कि अनुकंपा नियुक्ति के आवेदन मिलने के तीन दिवस के भीतर निराकरण करते हुए दोनों आश्रितों को नौकरी दे दी गई।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर