प्रधानमंत्री मोदी कल करेंगे किसान भाई-बहनों से संवाद, खुद ट्वीट कर कहीं ये बात
प्रधानमंत्री मोदी कल करेंगे किसान भाई-बहनों से संवाद, खुद ट्वीट कर कहीं ये बात

नेशनल डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि शुक्रवार का दिन काफी महत्वपूर्ण है। पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि कल मैं किसान भाई-बहनों से संवाद करूंगा। देश के करोड़ों अन्नदाताओं के लिए कल का दिन बेहद महत्वपूर्ण है। सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 8वीं किस्त जारी करने का सौभाग्य प्राप्त होगा। इस अवसर पर अपने किसान भाई-बहनों के साथ संवाद भी करूंगा।

बता दें कि 14 मई को पीएम मोदी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-Kisan) योजना की आठवीं किस्त के रूप में 9.5 करोड़ लाभार्थी किसान परिवारों के लिए 19,000 करोड़ रुपए की राशि जारी करेंगे। इस अवसर पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी उपस्थित रहेंगे। बयान में कहा गया, ‘‘इस दौरान 9.5 करोड़ से अधिक किसान परिवारों के खातों में 19,000 करोड़ रुपए से अधिक की राशि हस्तांतरित की जाएगी।”

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर

Trusted by https://ethereumcode.net