रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार कमी होती दिख रही है। तेजी से टीकाकरण और लॉकडाउन का असर सकारात्मक असर दिखने लगा है। शुक्रवार शाम तक प्रदेश में 7594 नए पॉजिटिव मिले हैं वहीं 10444 मरीज ठीक हुुए हैं।आज प्रदेश में 172 मरीजों की मौत हुई है।

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मरीज तो घट रहे हैं पर मौतों की संख्या में कमी आती नहीं दिख रही है। आज रायपुर जिले में 358 मरीज मिले हैं वहीं 29 मरीजों की मौत हुई है। बिलासपुर में 324 मरीज मिले हैं वहीं 24 मरीजों की मौत हुई है। सबसे ज्यादा 623 मरीज जांजगीर चांपा में मिले हैं वहीं 15 लोगों ने कोरोना से दमतोड़ दिया है।
देखें जिलेवार आंकड़ा
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…