टीआरपी डेस्क। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत अपने बयान के कारण विवादों में घिर गए हैं। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गुरुवार को कहा कि कोरोना वायरस भी एक प्राणी है। ऐसे में उसे भी जीने का अधिकार है। चूंकि हम उसके पीछे पड़े हैं तो वह भी बार-बार रूप बदल रहा है। जिसके बाद पूर्व सीएम का बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वहीं विपक्षी दलों के नेताओं ने इस बयान को न केवल असंवेदनशील बल्कि मूर्खतापूर्ण भी कहा है।
"Corona virus is a living being and every living creature has a right to live", says BJP leader and Ex Uttarakhand CM Trivendra Singh Rawat.
With such people at the helm of affairs it should not be a surprise that our country is facing worst human tragedy in the world today. pic.twitter.com/zJBgus9o5k
— Gaurav Pandhi (@GauravPandhi) May 13, 2021
दरअसल हाल ही में सोशल मीडिया पर त्रिवेंद्र सिंह रावत का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें त्रिवेंद्र रावत कह रहे हैं कि ‘वायरस भी एक प्राणी है और हम भी। हम अपने आपको सबसे ज्यादा बुद्धिमान मानते हैं। लेकिन वह (कोरोना वायरस) प्राणी जीना चाहता है। उसे भी अधिकार है। लेकिन हम उसके पीछे लगे हैं। वह बचना चाहता है। इसके कारण ही रूप बदल रहा है। कोरोना बहुरूपिया है इस कारण वायरस से दूरी बनाकर चलना होगा। हमें उससे तेज चलना होगा। ताकि वह पीछे छूट जाए।’
कांग्रेस ने साधा निशाना
त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस बयान के बाद कांग्रेस ने निशाना उन पर साधा है। उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि रावत, जो राज्य के सीएम थे, उनका यह बयान मूर्खता और बकवास के अलावा कुछ नहीं है। उन्होंने अपना आपा खो दिया है और उनके पास कोई दूरदृष्टि नहीं है। जिसके कारण उनकी पार्टी में ऐसी गति हुई है।
वहीं आम आदमी पार्टी के उत्तराखंड प्रवक्ता अमरजीत सिंह राणा ने कहा कि त्रिवेंद्र सिंह रावत की टिप्पणी उनकी बुद्धिमत्ता को दिखाती है। यह उनकी और बीजेपी नेताओं की समझदारी को दर्शाता है। वह उत्तराखंड को हंसी का पात्र बना रहे हैं।
‘कांग्रेस गंदे खेल-खेल रही है’-मनवीर सिंह
बीजेपी के मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह ने रावत के बचाव में कहा कि कांग्रेस सिर्फ गंदे खेल खेल रही है। इस महामारी में भी सब कुछ नकारात्मक देख रही है जबकि AAP सिर्फ सस्ते प्रचार के लिए ऐसा कर रही है क्योंकि राज्य में उसकी कोई राजनीतिक उपस्थिति नहीं है।
बता दें, ऐसा पहली बार नहीं है कि जब पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ऐसा बयान दिया हो। इससे पहले भी बीते साल मार्च में रावत ने चौंकाने वाला बयान देकर अपनी फजीहत कराई थी। रावत ने दावा किया था कि गाय एकमात्र ऐसा जानवर है जो ऑक्सिजन को सांस के रूप में बाहर निकालता है। हालांकि इसी साल मार्च में बीजेपी ने उन्हें सत्ता से बेदखल कर दिया था।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…