कोरोना कॉल सेंटर में ड्यूटी कर रहे 14 शिक्षक एक साथ मिले संक्रमित, वर्क फ्रॉम होम की मांग को लेकर चल रहा हंगामा
कोरोना कॉल सेंटर में ड्यूटी कर रहे 14 शिक्षक एक साथ मिले संक्रमित, वर्क फ्रॉम होम की मांग को लेकर चल रहा हंगामा

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के आंकड़े कम हो रहे है। फिर भी हालत चिंताजनक नहीं हुई है। इसी बीच कोरोना इस दफा शिक्षकों पर कहर बनाकर टूटा है। दरअसल कवर्धा में बनाए गए आइसोलेशन कॉल सेंटर में ड्यूटी कर रहे 14 टीचर पॉजिटिव मिले हैं। शिक्षकों के इस संक्रमण की खबर के बाद हड़कंप मचा हुआ है। अब सेंटर बंद करने की मांग को लेकर हंगामा हो गया है।

दरअसल कार्यालय कलेक्टर कबीरधाम के आदेश क्रमांक/1584/कोविड-19/2021 कबीरधाम दिनाँक 08-05-2021 को जारी आदेश में 200 से अधिक शिक्षकों की ड्यूटी जिला आइसोलेशन सेंटर यूथ भवन कवर्धा में लगाया गया है। वहीं शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम इनकी जांच करने के लिए पहुंची और 48 टीचरों के सैंपल लिए गए। इनमें से 14 टीचर्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

शिक्षक कर रहे सेंटर बंद करने की मांग

टीचरों के संक्रमित मिलने के बाद से ही हंगामा शुरू हो गया है। टीचर इस सेंटर को बंद करने की मांग कर रहे हैं। इसको लेकर रविवार सुबह भी सेंटर के बाहर एकत्र हो गए और प्रदर्शन किया। वहीं छत्तीसगढ़ टीचर एसोसिएशन ने भी कलेक्टर, नोडल अधिकारी और शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखा है। उनका कहना है कि काम पर बुलाने की जगह वर्क फ्रॉम होम हो। जो टीचर और कर्मचारी संक्रमित मिले हैं, उन्हें कार्यमुक्त कर आइसोलेट किया जाए।

शिक्षकों का कहना- कोरोना संक्रमित के सूची में गलतियां ही गलतियां

कॉल सेंटर में ड्यूटी कर रहे शिक्षकों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से जो संक्रमित मरीजों की सूची उन्हें सौंपी गई है, उसमें बहुत सारी गलतियां हैं। लिस्ट में कई नाम 20 दिन से अधिक पुराने है। लिस्ट में दिए नंबरों पर कॉल करते हैं, तो पता चलता है कि मरीज स्वस्थ हो चुका है और 14 से 17 दिन का आइसोलेशन पीरियड भी पूरा कर लिया है। कई ऐसे मामले भी आए हैं, जिनमें कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर