बारिश होने पर कम हो सकती है कोरोना की रफ्तार, जानें फैक्ट मैसेज की पूरी सच्चाई
बारिश होने पर कम हो सकती है कोरोना की रफ्तार, जानें फैक्ट मैसेज की पूरी सच्चाई

नेशनल डेस्क। देशभर में जारी कोरोना की दूसरी लहर के आंकड़े में पिछले कुछ दिनों से कमी नजर आ रहीं है। पहले जहां रोजाना चार लाख से अधिक नए मामले सामने आ रहे थे, वहीं अब घटकर तीन लाख पर आ गए हैं। इस बीच कई जगहों पर बारिश भी हुई है।

तो ऐसे में लोग मानने लग गए हैं कि बारिश की वजह से ही कोरोना के मामलों में कमी आई है। इससे लेकर सोशल मीडिया पर एक मैसेज भी वायरल होने लगा है, जिससे लोग भ्रमित हो रहे हैं।

दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले मैसेज में लिखा है कि बड़ी राहत भरी खबर है कि मौसम परिवर्तन होने व बारिश की वजह से संक्रमण की रफ्तार रूक रही है।

वहीं सरकारी सूचना एजेंसी प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो की फैक्ट चेक टीम ने इस वायरल मैसेज को फर्जी बताया है। पीआईबी ने ट्वीट के जरिये लोगों को यह आगाह किया है कि ऐसी अफवाहों पर विश्वास न करें व ऐसे फर्जी संदेशों को शेयर करके भ्रम न फैलाएं।

साथ ही पीआईबी ने कहा कोरोना की रफ्तार केवल ठीक से मास्क पहननें, बार-बार हाथ धोएं/सैनीटाइज करने और सुरक्षित शारीरिक दूरी (दो गज) बनाएं रखने से ही कम हो सकती है।

उन्होंने कहा है कि कोरोना पर मौसम के बदलाव का कोई असर नहीं होता है और यह साबित भी हो चुका है।

https://twitter.com/PIBFactCheck/status/1393584808714924034

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर

Trusted by https://ethereumcode.net