टीआरपी डेस्क। कोरोना वायरस की दहशत के बीच महज एक माह की बच्ची ने सबका ढांढस बढ़ाने वाला कारनामा कर दिखाया। दरअसल हुआ यूँ कि कोरोना के प्रकोप के चलते चारों तरफ मची हाहाकार के बीच एक माह की बच्ची ने दुनिया को हिम्मत दे दी है।
इस गुड़िया को देख कोरोना से जंग लड़ रहे लोगों में एक उम्मीद की किरण जाग गई है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस एक माह की बच्ची ने 10 दिनों तक वेंटिलेटर पर रहकर भी कारोनो काे हरा दिया है। अब वह दुनिया की सबसे छोटी कोरोना वॉरियर बन गई है।
हर किसी को हिम्मत देने वाली यह घटना है ओडिशा के भुवनेश्वर की। यहां एक बच्ची को पैदा होने के दो हफ्ते बाद ही कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया। इसके बाद बच्ची को कालाहांडी से भुवनेश्वर के अस्पताल में लाया गया। यहां उसे आईसीयू वेंटीलेटर पर रखा गया। 10 दिन तक वेंटिलेटर पर रहने के बाद मासूम कोरोना से ठीक हो गई और वह पूरी तरह से स्वस्थ है।
अस्पताल के डॉक्टर मोहापात्रा इस घटना को किसी चमत्कार से कम नहीं मानते। उन्होंने बताया कि बच्ची का रेमडेसिविर, स्टेरॉयड और अलग-अलग प्रकार के एंटीबायोटिक देकर इलाज किया गया। करीब तीन सप्ताह तक बच्ची का इलाज किया गया और अब वह पूरी तरह से ठीक हो गई है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…