BIG BREAKING :​​​​​​​बिलासपुर CIMS में म्यूकर माइकोसिस पीड़ित दो महिलाओं सहित 3 मरीज भर्ती, 2 की हालत गंभीर
BIG BREAKING :​​​​​​​बिलासपुर CIMS में म्यूकर माइकोसिस पीड़ित दो महिलाओं सहित 3 मरीज भर्ती, 2 की हालत गंभीर

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में ब्लैक फंगस यानी म्यूकर माइकोसिस के 40 से ज्यादा मरीजों का इलाज चल रहा है। वहीं भिलाई और महासमुंद में एक-एक मरीज की मौत भी हो चुकी है।स्वास्थ्य विभाग का अनुमान है कि एक से दो माह में 100 मरीज और आ सकते हैं।

अब सोमवार को बिलासपुर स्थित CIMS में दो महिलाओं सहित 3 मरीजों को भर्ती किया गया है। इसमें दो मरीजों की हालत गंभीर बताई जा रही है। तीनों ही मरीज कोरोना संक्रमित होने के बाद ठीक हो गए थे। इसके बाद इनको दिक्कत शुरू हुई है।

जानकारी के मुताबिक, सोमवार शाम करीब 4 बजे तीनों मरीजों को CIMS लाया गया है। इनमें रतनपुर की 40 वर्षीया महिला, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले की 35 साल की महिला और जांजगीर के अकलतरा निवासी 50 साल का पुरुष शामिल है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर