श्रीनगर। एक तरफ देशभर में कोरोना वायरस का कोहराम लगातार जारी है। इससे निपटने के लिए देश में वैक्सीनेशन अभियान भी चलाया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर आतंकवादियों का आतंक लगातार जारी है।

इसी बीच जम्मू कश्मीर के श्रीनगर से मुठभेड़ की खबर मिल रही है। हालांकि इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को कामयाबी हासिल हुई है।
दरसल श्रीनगर के खानमोह इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के मुठभेड़ जारी है। मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया। दोनों अल-बद्र आतंकी संगठन के सदस्य थे।
इसकी जानकारी कश्मीर के IGP विजय कुमार ने दी। सोमवार सुबह से पुलिस और सुरक्षाबल इस ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं। इलाके में आतंकियों के छुपे होने की खबर मिली। इसके बाद सुरक्षाबल के जवान आतंकियों के ठिकाने के करीब पहुंचे तो आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। तब से दोनों के बीच मुठभेड़ जारी है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…