CBSE 10th Result 2021: 20 जून को नहीं आएगा रिजल्ट, स्कूल अब विद्यार्थियों के इंटरनल एसेसमेंट के मार्क्स पोर्टल पर कर सकेंगे अपलोड

एजुकेशन डेस्क। कोरोना काल के बीच केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की दसवीं क्लास का रिजल्ट आने का डेट ताल दिया गया है। अब 20 जून को नहीं रिजल्ट आएगा। अब जुलाई में रिजल्ट आने की संभावना है। CBSE रिजल्ट की नई डेट जारी करेगा।

फिलहाल स्कूलों को राहत देते हुए विद्यार्थियों के इंटरनल एसेसमेंट के मार्क्स 30 जून तक अपलोड करने के लिए समय सीमा तय कर दी गई है। इस संबंध में मंगलवार को CBSE की ओर से दिशा निर्देश जारी किए गए।

CBSE के परीक्षा नियंत्रक डॉ.संयम भारद्वाज ने स्कूलों के प्रमुखों को जारी किए लेटर में कहा है कि CBSE ने शिक्षकों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। राज्यों में महामारी, स्कूलों की तालाबंदी और शिक्षकों और संबद्ध स्कूलों के अन्य स्टाफ सदस्यों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, CBSE ने तारीखों को बढ़ाने का फैसला किया है।

अब स्कूल 30 जून तक इंटरनल असेसमेंट के अंक अपलोड कर सकेंगे। पहले 20 मई अंतिम तारीख तय की थी। अंक अपलोड करने के लिए सीबीएसई द्वारा पोर्टल की उपलब्धता 30 जून तक रहेगी शेष गतिविधियों के लिए परिणाम समिति द्वारा तिथियां तय की जा सकती है।

गौरतलब है कि देश में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने CBSE की 10वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी थी। ये परीक्षाएं 4 मई से शुरू होनी थीं। इसके अलावा 12वीं की परीक्षाएं फिलहाल टाली। इस पर सरकार 1 जून को फैसला करेगी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर